चंडीगढ़: पंजाब एक बार फिर चुनावी रंग में रंगने जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लंबे समय से लंबित 23 जिला परिषद और 154 पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा कर दी।

राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की पूरी जानकारी दी और आधे पंजाब में आचार संहिता लागू होने की घोषणा की। इस चुनाव में राज्य के 1.35 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान 14 दिसंबर को होगा और मतगणना 17 दिसंबर को होगी।

उम्मीदवार 1 से 4 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा यह पंजाब का सबसे बड़ा चुनाव माना जाता है, जिसमें 13,236 ग्राम पंचायतों के मतदाता हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में पंजाब में मतदाताओं की संख्या 1.35 करोड़ है, जबकि पिछली बार 1.34 करोड़ ने मतदान किया था। मतदान बैलट पेपर के जरिए होगा और प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो बैलट बॉक्स रखे जाएंगे—एक जिला परिषद और दूसरा पंचायत समिति के उम्मीदवारों के लिए।

राज्य चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावों के दौरान ईवीएम का उपयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि राज्य में कुल 19,174 मतदान केंद्र हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार पंचायत समितियों की संख्या 153 से बढ़कर 154 हो गई है।