पंजाब। पंजाबी अभिनेता और सिंगर जय रंधावा अपनी आगामी फिल्म ‘इश्कनामा 56’ की शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सेट पर हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, जय रंधावा फिल्म का एक जंप सीन कर रहे थे, तभी क्रेन मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते वह छत पर सही तरीके से लैंड नहीं कर पाए और सीधे दीवार से जा टकराए। इस दौरान उनके सिर पर गंभीर चोट लगी।

एमआरआई जांच से हो रही स्थिति की समीक्षा
हादसे के तुरंत बाद जय रंधावा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका एमआरआई किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिर में गंभीर चोट नहीं आई है। अभी तक उनके स्वास्थ्य की ताजा स्थिति का अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि, फिल्म की टीम का कहना है कि जय रंधावा की देखभाल पूरी सावधानी और डॉक्टरों की निगरानी में की जा रही है।