अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, सुव्हान, अंकुर विहार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का निवासी है और अपने भाई के मेडिकल स्टोर में काम करता है।

पुलिस के अनुसार, सुव्हान 15 जनवरी को अमृतसर घूमने आया था। इस दौरान उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह गोल्डन टेंपल के सरोवर में कुल्ला करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो के सामने आने के बाद सिक्ख समुदाय के लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। फिलहाल, इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।