संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें किसानों की मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों के किसान नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल और अभिमन्यु कोहाड़ ने आगामी आंदोलन की रणनीति का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक किसानों का जागरूकता मार्च निकाला जाएगा, जो फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इस मार्च का समापन 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान महापंचायत के साथ किया जाएगा।
इस आंदोलन के दौरान विभिन्न राज्यों की ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव जुटाए जाएंगे। साथ ही किसान पंचायतों, संगोष्ठियों, सेमिनारों और रैलियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि किसानों की आवाज़ को देशभर में प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके।