शादी से पहले आयोजित जागो समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे दूल्हे के ममेरे भाई को गोली लग गई। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, कोटइसे खां क्षेत्र में आयोजित जागो और डीजे कार्यक्रम में युवक नशे की हालत में नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान गांव खोसा निवासी आकाशदीप सिंह (26) ने डीजे संचालक से अपनी पसंद का गीत चलाने की बात कही। इस पर वहां मौजूद मनी उर्फ विलियम से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक ने कथित तौर पर पिस्तौल निकालकर दो राउंड फायर किए।

फायरिंग के दौरान एक गोली आकाशदीप के घुटने में लगी, जो आर-पार हो गई। घायल युवक को तुरंत मोगा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि आकाशदीप पेशे से ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का काम करता है और वह शादीशुदा है, साथ ही एक बच्चे का पिता भी है।

घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दे दी गई है। थाना कोटइसे खां के एसएचओ जनक राज ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। घायल या उसके परिजनों के बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को बयान दर्ज करने के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है।