पंजाब के मोगा में कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिद्धू पर मंगलवार दोपहर शहीद भगत सिंह नगर स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में सिद्धू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद अपने परिवार के साथ घर के पार्क में बैठे थे, तभी दो युवक कपड़े से चेहरे ढके हुए वहां आए और बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में सिद्धू के पैर और कंधे में दो गोलियां लगीं। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
थाना सिटी-1 के इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और परिवार के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है। घायल पूर्व पार्षद ने कहा कि अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।