सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दो शूटरों अंकित सेरसा और सचिन चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे। जिन्हें गुरुवार को पंजाब पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। अंकित सबसे छोटी उम्र का शूटर है और उसने मूसेवाला पर कथित तौर पर सबसे नजदीक से गोलियां चलाई थीं। पंजाब पुलिस ने अदालत को बताया कि दोनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। 36 हथियारबंद पुलिस मुलाजिमों की टीम और छह वाहनों का इंतजाम किया गया है ताकि उन्हें दिल्ली से पंजाब तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। दोनों को मानसा की अदालत में पेश किया जाएगा।
सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव गुरुवार को मानसा के गांव मूसा स्थित गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ दुख साझा और कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी व एसएसपी गौरव तूरा भी मौजूद रहे। सिद्धू मूसेवाला का बीती 29 मई को गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी।
बेशक अब तक मानसा, पंजाब व दिल्ली पुलिस कई गैंगस्टरों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन असल दोषी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 28 मई को प्रियव्रत फौजी को हत्या करने को कहा था। डीजीपी ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।