फाजिल्का (पंजाब)। फाजिल्का जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की बीओपी जी-जी-3 क्षेत्र में देर रात पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारी हथियारों और नशे की खेप भारत में भेजने का प्रयास नाकाम कर दिया गया। बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तस्करों पर गोलीबारी की, जिसमें लगभग 60 राउंड दागे गए।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार से हथियार और हेरोइन की खेप फेंकने की योजना बना रहे थे। पहले से अलर्ट बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान भागने में सफल रहे।

घटना के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पाकिस्तान से भेजी गई भारी मात्रा में हथियार और नशा बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी में कुल 2 किलो 160 ग्राम हेरोइन (4 पैकेट), 11 ग्लॉक पिस्टल और 22 मैगज़ीन, 1 बरेटा पिस्टल और 1 मैगज़ीन, 5 जिगाना पिस्टल और 10 मैगज़ीन, 3 नॉरिंको पिस्टल और 5 मैगज़ीन, 1 गफ्फर सिक्योरिटी पिस्टल और 1 मैगज़ीन, कुल 20 पिस्टल, 39 मैगज़ीन, 1 गन और लगभग 310 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

बताया गया कि यह सारी खेप दो बैगों में पैक कर के सीमा पार फेंकी गई थी। स्टेट स्पेशल सेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां इसे सीमा पार से संगठित हथियार और नशा तस्करी की बड़ी कोशिश मान रही हैं।