होशियारपुर जिले के तलवाड़ा पुलिस स्टेशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक गैंगस्टर ग्रुप ने धमाकेदार पोस्ट शेयर की है। ग्रुप ने दावा किया कि उसने थाने पर बम विस्फोट किया है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का धमाका नहीं हुआ और यह केवल अफवाह है।

डीएसपी दसूहा बलविंदर सिंह जौड़ा ने बताया कि एक वेब चैनल ने जम्मू-कश्मीर में हुए धमाके को तलवाड़ा थाने से जोड़ दिया, जिसके बाद गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे को फैलाया। जौड़ा ने कहा कि मामले की जांच पूरी की गई है और थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही साइबर सेल को भी सूचित किया गया है ताकि पोस्ट के स्रोत का पता लगाया जा सके।

गैंगस्टरों ने पंजाब पुलिस और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फर्जी मुठभेड़ों पर रोक नहीं लगी, तो वे थानों को निशाना बनाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब उनके पास पिस्तौल के बजाय एके-47 और रॉकेट लॉन्चर हैं। इसके अलावा उन्होंने विधायकों और सांसदों को भी आगाह किया कि अपनी सुरक्षा बढ़ा लें।

सुरक्षा बढ़ाने के लिए तलवाड़ा थाने में नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। थाने की दीवारों पर हरी फेंसिंग लगाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की बाहरी घटना से बचाव किया जा सके।