जालंधर:हाईकोर्ट में नौकरी का झांसा देकर पीजीआई के 10 कर्मचारियों से लाखों रुपए ठगे

  • आरोपी खुद को जज का बताता था पीए, लोगों से 2 लाख तक लिए

गोविंद नगर में रहने वाले मुन्ना ने अपने जानकार 10 लोगों से हाईकोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित लोगों को गुमराह करने के लिए मुन्नालाल झूठ बोलता रहा कि जिस जज ने अपॉइंटमेंट लेटर देने थे उनकी हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। लेकिन घबराने की बात नहीं उनकी जगह पर उनकी बेटी को नौकरी मिल गई है और जल्द ही अपॉइंटमेंट लेटर दिलवा दूंगा।

पीड़ित लोगों ने समय बीत जाने के बाद जब हाईकोर्ट में उस जज के बारे में पता लगाया तो पता चला इस नाम कोई जज है ही नहीं। पीड़ित सतीश कुमार, सुनील कुमार, मदनलाल, विजय कुमार, सीमा आदि की शिकायत पर पुलिस ने मुन्ना लाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने कई लोगों से 2 लाख रुपए तक लिए थे। आरोपी खुद को जज का पीए बताता था।

4 लोगों से पैसे लिए हैं वापस कर दूंगा, धोखाधड़ी नहीं की है: जब आरोपी से फोन पर बात की गई तो उसने पैसे लेने की बात मानते हुए बताया कि 4 लोगों से पैसे लिए थे, लेकिन उनको रुपए वापस कर देगा। जब आरोपी मुन्नालाल से पूछा गया कि उन्होंने किसी जज का झूठ नाम लेकर क्यों गुमराह किया तो इस बात से उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्होंने किसी जज का नाम नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here