लुधियाना के हलवारा क्षेत्र में लुधियाना-बठिंडा हाइवे के बोपाराय लिंक रोड पर शनिवार शाम एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बाइक पर सवार परविंदर सिंह (21), मलकीत सिंह और आकाशदीप, अंधेरा और कोहरे के कारण आगे बढ़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आकाशदीप और अमृतपाल सिंह को पहले सुधार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लुधियाना रैफर किया गया। रविवार सुबह दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परविंदर सिंह के आधार कार्ड से पहचान करने के बाद सुधार पुलिस ने बरनाला पुलिस को सूचना दी।
थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि हादसे के सिलसिले में ट्रैक्टर चालक सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच एएसआई गुरनाम सिंह कर रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना में भेजा गया।
बरनाला के गेहल गांव में तीनों युवकों की मौत की खबर के साथ ही मातम फैल गया। 20 से 21 साल की उम्र के इन तीन नौजवानों के आकस्मिक निधन ने परिवार और गांव में गहरा शोक छोड़ दिया है।