लुधियाना के जगरांव में मंगलवार रात एक बेकाबू ट्रक ने सनसनीखेज हादसा मचा दिया। जगरांव के रेलवे ओवरब्रिज पर हुए इस सड़क हादसे में रीना रानी (35) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका हीरा बाग, जगरांव निवासी विजय कुमार की पत्नी थीं और प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, रीना रानी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाजपत राय रोड स्थित अपने मायके से हीरा बाग स्थित घर लौट रही थीं। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज पर स्विफ्ट और बोलेरो कार की टक्कर के कारण ट्रैफिक जाम लग गया।
रात करीब सवा आठ बजे बस स्टैंड की ओर से आ रहे राजस्थान नंबर के एक ओवरलोडेड टिप्पर ने पहले दो-तीन वाहनों को टक्कर मारकर रूट साफ किया। बेकाबू ट्रक ने पुल किनारे खड़ी रीना रानी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बेटे ने बताया कि उन्होंने दूर से आते टिप्पर को देखकर अपनी मां को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ। जगरांव के करनैल गेट निवासी अमनदीप, जो एक्टिवा पर सवार थी, टिप्पर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह दओल और थाना सिटी पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ओवरब्रिज से ट्रैफिक जाम हटवाने का कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि टिप्पर चालक अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि जगरांव रेलवे ओवरब्रिज पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन पर्याप्त ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन नहीं होने के कारण रोजाना लोगों की जान जोखिम में रहती है।