होशियारपुर। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। होशियारपुर पुलिस और जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लगभग 2.5 किलो RDX से बना IED और दो अवैध पिस्तौल बरामद हुई हैं।

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंदोला के रूप में हुई है। सभी नवांशहर जिले के राहों क्षेत्र के निवासी हैं। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि बरामद विस्फोटक का उपयोग गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी लक्षित हमले के लिए किया जाना था।

सूत्रों के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस विंग को लंबे समय से इस मॉड्यूल के पाकिस्तान से हथियार और विस्फोटक मंगाने की खबर थी। राहों क्षेत्र के संदिग्धों पर कई दिनों तक निगरानी रखी गई और पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें दबोच लिया गया।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मलिक ने बताया कि BKI के संचालक सीमा पार से फिरोजपुर और अमृतसर के ग्रामीण इलाकों के रास्ते हथियार मॉड्यूल तक पहुंचा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और संबंधित आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।