पंजाब: मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर दीपक मुंडी गिरफ्तार

गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों फोर्सों की संयुक्त कार्रवाई के बाद अमृतसर सीमांत के अटारी इलाके से पुलिस ने केस के मुख्यारोपी और शार्प शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। 

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा का 20 जुलाई को अटारी के गांव भकना में एनकाउंटर कर दिया गया था। इसके बाद मुंडी ही एक मात्र शूटर था जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर था। इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को काबू कर चुकी है। मन्नू और रूपा के एनकाउंटर के बाद मुंडी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। मंगलवार सुबह पुलिस को मुंडी के अटारी इलाका में होने की सूचना मिली थी।

एजीटीएफ और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के बाद मुंडी को अमृतसर के सीमांत इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंडी को गिरफ्तार करने के बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया है। बहुत जल्द पंजाब पुलिस के डीजीपी इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here