लुधियाना/जीरा, 2 दिसंबर: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब वक्फ बोर्ड, जीरा (जिला फिरोजपुर) के रेंट कलेक्टर मोहम्मद इकबाल को तीन लाख रुपये की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया।

विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता, जो गुरुद्वारा सिंह सभा जीरा का निवासी है, ने आरोप लगाया था कि रेंट कलेक्टर इकबाल ने वक्फ बोर्ड द्वारा आवंटित जमीन का कब्जा दिलाने के नाम पर कुल 5 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में आरोपी पहले ही 70 हजार रुपये ले चुका था।

शिकायतकर्ता ने सरकारी फीस और संपत्ति के किराये के रूप में वक्फ बोर्ड के खाते में 2.98 लाख रुपये जमा करवा दिए थे। विजिलेंस टीम ने जांच और छापेमारी के दौरान आरोपी के कार्यालय से संबंधित सभी चेक बरामद किए।

प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने जाल बिछाया और मोहम्मद इकबाल को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में तीन लाख रुपये की दूसरी किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।