फगवाड़ा पुलिस ने पंजाबी सिंगर हसन मानक उर्फ हसन खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी महिला से कथित रूप से शादी कर ठगी की, शारीरिक शोषण किया और धोखा दिया।
इंग्लैंड में रहने वाले परिवार ने पुलिस को शिकायत दी कि हसन खान ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और करोड़ों रुपये की ठगी की। वहीं, हसन की पहली पत्नी परविंदर कौर ने पहले ही फगवाड़ा सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि हसन ने धोखे से दूसरी शादी की और उनके सोने-चांदी के गहने हड़प लिए।
पुलिस ने 30 मई को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी तब तक गिरफ्तारी से बचा रहा। बाद में कोर्ट ने मामले में दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी।
दूसरी पत्नी के परिवार का आरोप है कि हसन खान ने खुद को सेलिब्रिटी गायक बताकर पीड़िता का भरोसा जीत लिया। शादी की सारी तैयारी पीड़िता के खर्च पर करवाई गई और इसमें 22–25 लाख रुपये खर्च हुए। बंगा के एक पैलेस में शादी की रस्में पूरी हुईं, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर इसे अवैध ठहराया। इसके बाद आरोपी ने दबाव डालकर पीड़िता से “लिव-इन रिलेशन” का बयान दिलवाया और मोगा ले जाकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि हसन ने एयरपोर्ट जाते समय उसके पर्स से 1,800 पाउंड भी चुरा लिए। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने हसन खान, उसके माता-पिता, भाई और एक अन्य आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
फगवाड़ा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है।