Sonu Sood ने अपने मां सरोज सूद के नाम पर गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशीप का किया ऐलान

by:रक्षित

  • कोरोनाकाल में हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाकर चर्चा में आए सोनू सूद ने दिवंगत मां प्रो. सरोज सूद के नाम पर स्कॉलरशिप का एलान किया है।
  • मेधावी बच्चों की उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने में आर्थिक मदद की जाएगी।
  • सोनू सूद ने बताया कि मां जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त पढ़ाया करती थीं और मुझे भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती थीं।
  • अब लगा कि मां का आदेश मानने का वक्त आ गया है।
  • पढ़ेगा भारत, तभी आगे बढ़ेगा भारत और हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढ़ेंगे सभी के नारे के साथ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।

देशभर की यूनिवर्सिटी के साथ किया टाइअप
जिन परिवारों की सालाना आमदन दो लाख रुपए से कम है वे स्कॉलरशिप के लिए 10 दिन में scholarships@sonusood.me पर मेल कर सकते हैं। इसके लिए देशभर की यूनिवर्सिटीज के साथ टाइअप किया गया है।

स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स एंड ऑटो-मोशन साइबर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, सिक्याेरिटीज, फैशन और बिजनेस स्टडीज जैसे कोर्स के लिए मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here