लुधियाना, 2 दिसंबर: साहनेवाल के पास गांव खाकट कलां में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सरहिंद से लुधियाना लौट रहे परिवार की इनोवा कार एक ट्रक से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ने कार को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। मृतकों में दुल्हन के माता-पिता अशोक कुमार नंदा और उनकी पत्नी किरण नंदा, साथ ही परिवार की रिश्तेदार रेणु बाला शामिल हैं। घायल मोहन कुमार नंदा और उनकी पत्नी शर्मीली नंदा को तुरंत आसपास के रिश्तेदारों की मदद से एसपीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों मृतक घोषित कर दिए गए। घायल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिवार रविवार को लुधियाना के एक मैरिज पैलेस में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ था और सोमवार सुबह घर लौट रहा था। हादसे के समय सभी कार में सवार थे, जबकि अन्य परिवारजन अलग वाहनों में पीछे चल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि खाकट कलां के पास सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार की गति तेज होने के कारण सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पीछे आ रहे परिवार के अन्य सदस्य तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

साहनेवाल थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।

दुल्हन गजल को इस हादसे की जानकारी तब मिली जब वह लाडोवाल टोल प्लाजा के पास थीं। माता-पिता और रिश्तेदार की मौत की खबर सुनकर वह गमगीन हो गईं। परिवार एकजुट होकर हादसे के बाद लौट आया। हादसे ने पूरे सरहिंद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।