जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से आठ गंभीर मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 ट्रॉमा आईसीयू और 13 बगल वाले आईसीयू में थे। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने के बाद उत्पन्न जहरीले धुएं से मरीजों की स्थिति और बिगड़ गई। अधिकांश मरीज पहले से ही गंभीर अवस्था में थे और जीवन रक्षक उपकरणों पर निर्भर थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं, जबकि पांच अन्य मरीजों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात में ही अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी अस्पताल पहुंचकर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर सहित पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।