जयपुर से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट IX1240 को प्रायोरिटी लैंडिंग करनी पड़ी, जब एक साल के बच्चे को उड़ान के दौरान सांस लेने में गंभीर परेशानी हुई। फ्लाइट को रात में बेंगलुरु पहुंचना था, लेकिन पायलट ने करीब रात 8 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इंदौर में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

उड़ान में तुरंत बचाव प्रयास
एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर ने बच्चे को हवाई में ही सीपीआर (CPR) देकर बचाने की कोशिश की। इंदौर पहुंचते ही एयरलाइन ने एम्बुलेंस तैयार रखी थी और बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, "6 जनवरी को हमारी जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में एक बच्चे के साथ मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसके कारण क्रू को विमान को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा। क्रू और फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत मदद की। लैंडिंग के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मेडिकल कंडीशन गंभीर होने के कारण बचाया नहीं जा सका। हम इस मुश्किल समय में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।"