चित्रकूट के बरगढ़ कस्बे में एक कपड़ा व्यापारी के 13 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर उसे मार डाला गया। पुलिस के अनुसार, किशोर का शव शुक्रवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ अवस्था में मिला।

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ में प्रयागराज के कर्मा निवासी एक आरोपी कल्लू को गोली लगने से ढेर कर दिया, जबकि अन्य आरोपी इरफान के पैर में गोली लगी और तीसरा आरोपी फरार हो गया। सभी आरोपियों का संबंध उसी इलाके से है। घटना के विरोध में स्थानीय लोग झांसी-मीरजापुर हाईवे पर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिए।

बरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार केसरवानी का पुत्र आयुष गुरुवार शाम करीब छह बजे कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। देर रात अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

परिजनों के पुलिस को सूचना देने के बाद कार्रवाई तेज हुई और अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे आयुष का शव बरामद होने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और मामले की गहन जांच चल रही है।