उत्तर प्रदेश में रविवार को 18 पीसीएफ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस फेरबदल के तहत गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह को आजमगढ़ का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रयागराज से बरेली तक तबादला
प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत अम्बरीश कुमार बिंद को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं, लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात हनुमान प्रसाद को रामपुर का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों के बाद संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नए पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
देंखें तबादलों की पूरी सूची:
