सिसौली (मुजफ्फरनगर)। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों के हित में जल्द ही बड़ा और सकारात्मक फैसला सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनती है और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। वे शुक्रवार दोपहर गांव गढ़ीनौआबाद में विधायक राजपाल बालियान के आवास पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
नवनिर्मित खेल स्टेडियम का शुभारंभ
इससे पूर्व जयंत चौधरी ने शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव सावटू में जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने नवनिर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसके निर्माण के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये दिए थे। लगभग तीन करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में आगे और दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 200 मीटर का ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, ओपन जिम, चेंजिंग रूम, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था की सुविधा जोड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने गांव खरड़ में भी एक करोड़ रुपये की लागत से खेल परिसर विकसित कराने की घोषणा की।
प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
इस अवसर पर बागपत की शूटर वंशिका चौधरी को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में कजाकिस्तान में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ज़रूरत है उन्हें अवसर और प्रशिक्षण देने की। उन्होंने युवाओं से खेल और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह व रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।