कानपुर। पश्चिम पारा के पिपरगवां गांव में रविवार रात एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें गैस चूल्हे पर खाना बना रही महिला और उसके परिवार के चार अन्य सदस्य झुलस गए। परिवार के सभी घायलों को गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय मजदूर यूसुफ उर्फ पत्तर की पत्नी अफसाना (40) रात करीब 10 बजे गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। अचानक गैस चूल्हे में आग लग गई और अफसाना तेज लपटों में जलने लगी। उनकी चीख सुनकर पास में मौजूद 12 वर्षीय मिराज और 8 वर्षीय मैकस आग बुझाने के प्रयास में themselves भी आग की चपेट में आ गए।

तीनों के चीखने की आवाज सुन यूसुफ और उनका 32 वर्षीय भतीजा बब्लू मौके पर दौड़े। आग को बुझाने की कोशिश में वे भी झुलस गए। ग्रामीणों ने पानी और कंबल की मदद से आग को काबू में किया।

गंभीर रूप से झुलसे पांचों घायलों को पहले पास के नर्सिंग होम ले जाया गया, फिर चिकित्सकों ने उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी पांचों की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें देर से मिली है। पीड़ित परिवार के उपचार और मदद के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा।