फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के गोझ गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोते समय मजदूर हीरालाल के घर की कच्ची कोठरी ढह गई, जिसमें हीरालाल, उनकी मां सुखरानी और बच्चे रीना, मीना व योगेंद्र मलबे में दब गए।

मलबे की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां और तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण कोठरी कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक का परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।