राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। अब नववर्ष के अवसर पर भी श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावना जताई जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच रामनगरी के अधिकांश होटलों के लगभग 75 प्रतिशत कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं।

श्रद्धालुओं की यह कामना रहती है कि वे नए साल की शुरुआत प्रभु के दर्शन से करें। इसी कारण नववर्ष पर वैष्णो देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ और मथुरा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अयोध्या में भी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इस बार नववर्ष के दौरान राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है, जो 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन में कई प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां प्रस्तावित हैं, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि बीते वर्ष एक जनवरी को करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे। इसी को देखते हुए इस बार भी नववर्ष पर बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु दर्शन व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

होटल और होम स्टे में तेज हुई बुकिंग
धर्मपथ स्थित एक होटल संचालक रामजी पांडेय ने बताया कि नए साल को लेकर कमरे तेजी से भर रहे हैं और जनवरी-फरवरी तक लगभग पूरी बुकिंग हो चुकी है। वहीं, हनुमानगढ़ी के पास स्थित होटल न्यू श्रीराम पैलेस के मालिक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि अधिकतर बुकिंग 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच की है, जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली और दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालु शामिल हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी अतिथियों की पहचान पत्र लेना अनिवार्य किया गया है। अशर्फी भवन के समीप संचालित एक होम स्टे के संचालक ओम शंकर ने भी बताया कि नववर्ष के आसपास के दिनों के लिए कमरों की मांग लगातार बढ़ रही है।