पीलीभीत। मंगलवार सुबह जिला कोर्ट परिसर में हत्या के एक मामले में नामजद अधिवक्ता ओमपाल (खरदाई, थाना दियोरिया) पर ताबड़तोड़ बांके से हमला किया गया। इस दौरान उन्हें बचाने आए कोर्ट परिसर में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे और खुले रास्ते से परिसर में दाखिल होकर बांके से हमला कर दिया। इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल अधिवक्ता ओमपाल बीसलपुर में प्रैक्टिस करते हैं और हत्या के मुकदमे में आरोपी हैं।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से बांका बरामद किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और सभी संबंधितों से पूछताछ की जा रही है।