नई दिल्ली: दीपावली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली की स्थानीय निकायें तैयारी में जुट गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बार सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित किया जाएगा, जहां लोग सुरक्षित रूप से ग्रीन पटाखे जला सकेंगे।

इन स्थानों में पार्क और सामुदायिक भवन शामिल होंगे। अधिकारियों के अनुसार सामुदायिक भवनों को केवल उस स्थिति में चिह्नित किया जाएगा जब उस दिन पहले से कोई बुकिंग न हो। एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि 2018 में भी इसी तरह का कदम उठाया गया था, जब 1000 सार्वजनिक स्थानों को ग्रीन पटाखे जलाने के लिए चिन्हित किया गया था।

उन्होंने कहा कि सभी स्थानों की समीक्षा के बाद सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं, एनडीएमसी भी 2018 में चिह्नित 54 स्थानों की समीक्षा कर, नए स्थानों की घोषणा करेगी। पिछली बार एनडीएमसी ने बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंत मार्ग सहित कई प्रमुख स्थलों को चिन्हित किया था।

दिल्ली महापौर राजा इकबाल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को कड़ाई से और समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। महापौर ने इसे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और त्योहारों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।