आगरा: एसएससी जीडी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार

अर्द्धसैन्य बल में सिपाही की भर्ती परीक्षा (एसएससी जीडी) में बुधवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या विद्यालय में दो सॉल्वर पकड़ लिए गए। दोनों ने फर्जी दस्तावेज परीक्षा में बैठने के लिए तैयार किए थे। उन्होंने 50-50 हजार रुपये में परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया था। फोटो मिलान में उन्हें पकड़ लिया था। इस मामले में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को परीक्षा के दौरान सूचना मिली थी कि संत रामकृष्ण कन्या विद्यालय में परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इस पर पुलिस भेजी गई। इसके बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनमें फिरोजाबाद निवासी रमाकांत और राहुल हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रमाकांत परीक्षार्थी सोनू कुमार और राहुल अभ्यर्थी अजय कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। दोनों के खिलाफ केंद्र संचालक की तहरीर पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना कमला नगर के प्रभारी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अजय और सोनू के साथ ही वो एक ही कोचिंग में पढ़ते हैं। उन्होंने 50-50 हजार रुपये में परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया था। यह रकम परीक्षा के बाद मिलने वाली थी। दोनों ने प्रवेश पत्र पर फर्जी फोटो लगाई थी। वह केंद्र पर पहचान में आ गई। फोटो मिलान नहीं होने पर दोनों को पकड़ लिया गया। वह भी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस अब परीक्षार्थियों को भी केस में आरोपी बनाएगी। वहीं पुलिस को आशंका है कि सॉल्वर को गैंग भी हो सकता है। इसके बारे में आरोपियों से जानकारी जुटाई जाएगी। उनके संपर्क के लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here