रक्षाबंधन से पहले सीएम योगी का तोहफा: अटलपुरम टाउनशिप की लॉन्चिंग आज

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजे एक नई आवासीय परियोजना ‘अटलपुरम’ का उद्घाटन करेंगे। यह टाउनशिप आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 36 वर्षों बाद शुरू की जा रही सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है, जिसे लगभग 22.42 अरब रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें हाई-एंड टाउनशिप जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लॉन्चिंग के साथ ही भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जबकि आवंटन लॉटरी सिस्टम के ज़रिए किया जाएगा।

टाउनशिप में ये प्रमुख सुविधाएं होंगी

  • अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर
  • मैरिज लॉन, क्लब हाउस, डाकघर, पुलिस चौकी
  • शैक्षणिक संस्थान: जूनियर हाईस्कूल, इंटर कॉलेज
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • सुरक्षा के लिए CCTV, विद्युत उपकेंद्र, स्काडा सेंटर
  • हर सेक्टर में हरित क्षेत्र और पार्क

लोकेशन और कनेक्टिविटी

अटलपुरम टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई गांव के पास विकसित हो रही है। यह:

  • ताजमहल से 12 किमी
  • आगरा एयरपोर्ट से 15 किमी
  • ईदगाह बस स्टैंड व कैंट स्टेशन से 12 किमी की दूरी पर स्थित है।
    भविष्य में इसे एनएच-44, इनर रिंग रोड, लखनऊ और नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। पास में ही भांडई रेलवे जंक्शन भी प्रस्तावित है।

आवेदन प्रक्रिया और पंजीकरण शुल्क

  • पहले चरण में सेक्टर-1 में कुल 322 भूखंड शामिल हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन केवल AEADA की वेबसाइट www.adaagra.org.in या https://janhit.upda.in पर किए जा सकेंगे।
  • सामान्य वर्ग को भूखंड मूल्य का 10%, जबकि आरक्षित वर्ग को 5% पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
  • ब्रोशर शुल्क ₹1100 निर्धारित है।
  • लॉटरी में चयन न होने पर जमानत राशि वापस कर दी जाएगी।

भूखंड श्रेणी, क्षेत्रफल और पंजीकरण विवरण

श्रेणीक्षेत्रफल (वर्ग मी.)संख्यादर प्रति वर्ग मीटरपंजीकरण शुल्क (आरक्षित)पंजीकरण शुल्क (सामान्य)
ईडब्ल्यूएस33–4081₹29,500₹59,000₹1,18,000
एलआईजी41–5078₹29,500₹73,750₹1,47,500
एमआईजी-151–7575₹29,500₹1,10,625₹2,21,250
एमआईजी-3101–15080₹29,500₹2,21,250₹4,42,500
एचआईजी151–3008₹29,500₹4,42,500₹8,85,000

आरक्षण की व्यवस्था

कोटाप्रतिशत
अनुसूचित जाति21%
अनुसूचित जनजाति2%
अन्य पिछड़ा वर्ग27%
सांसद/विधायक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार5%
50 वर्ष से ऊपर के सरकारी व सुरक्षा कर्मी5%
नगर निकाय, जलकल, विकास प्राधिकरण कर्मी2%
दिव्यांगजन (क्षैतिज आरक्षण)5%
वरिष्ठ नागरिक (क्षैतिज आरक्षण)10%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here