अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के गांव नगला रायसिंह में शुक्रवार को ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला। गांव के प्राथमिक स्कूल के पास देर रात एक तेंदुआ घूमता देखा गया। इस दौरान उसके पगचिह्न भी मिले हैं, जिससे गांव में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई।

ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज किया और खुद भी अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं। वन विभाग की टीम तुरंत गांव में पहुंच गई और तेंदुआ पकड़ने के लिए जाल और पिंजरा लगा दिया है। सोशल मीडिया पर तेंदुआ घूमते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मदन पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि वह रात करीब साढ़े दस बजे अपने खेत से लौट रहे थे, तभी उन्हें स्कूल के पास तेंदुआ दिखा। उनकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी तेंदुआ भागते हुए देखा। इसके बाद रात भर ग्रामीण और वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटे रहे।

वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि पगचिह्न मिले हैं और टीम सतर्क है। तेंदुआ रात में सक्रिय रहता है, इसलिए सुरक्षा के लिए गांव में जाल और पिंजरा लगाया गया है। गौरतलब है कि लगभग तीन साल पहले भी इसी क्षेत्र में एक तेंदुआ पकड़ा गया था।