अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप में एएमयू के पूर्व छात्र और मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के शोधार्थी तलहा मन्नान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष संजय कुमार आर्य की शिकायत पर दर्ज हुआ।
सीओ सिविल लाइन सर्वम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तलहा मन्नान 18 अगस्त को बाब-ए-सैयद गेट पर छात्रों के धरने में शामिल हुए थे। इस दौरान गले में फिलिस्तीन का झंडा डाले उन्होंने कहा था कि बाब-ए-सैयद गेट को कब खोला या बंद किया जाएगा, यह हम तय करेंगे, न कि यूपी सरकार। उन्होंने यह भी कहा कि एएमयू में प्रदेश सरकार का कानून लागू नहीं होता। उनका यह बयान और उससे संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है।
शिकायत में लगाए गए आरोप
संजय आर्य ने अपनी शिकायत में कहा कि 18 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देखा, जिसमें तलहा मन्नान अपने साथियों के साथ एएमयू परिसर के बाब-ए-सैयद गेट पर धरना देते नजर आए। आरोप है कि बिना अनुमति वहां धरना और मार्च निकाला गया। इसी दौरान तलहा ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की और भीड़ को उकसाने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया कि यह गतिविधि समाज में सौहार्द और शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर डाल सकती है। इसी आधार पर तलहा मन्नान व उनके 8-10 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।