तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, सिपाही और होमगार्ड घायल

लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे पर 23 जुलाई की रात एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे कांस्टेबल और होमगार्ड घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल सुरजीत (निवासी जलालपुर, थाना फतेहाबाद, आगरा) और होमगार्ड वीरेश 23 जुलाई की रात पीआरवी-742 पर गश्त कर रहे थे। रात लगभग 1:30 बजे वे खेरेश्वर हाईवे पर बहलोलपुर गांव के पास तैनात थे, तभी तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। दुर्घटना में शामिल बस बुलंदशहर डिपो की थी, जो लखनऊ से 36 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। यात्रियों को अन्य बसों के जरिए उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया।

बस चालक राजेश (निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर) को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में लिया गया है। सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि कांस्टेबल सुरजीत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों घायलों की हालत में अब सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here