मेरठ। माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित कुर्क जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में प्रशासन ने भू माफिया मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह प्राथमिकी उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, यह जमीन प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर नोटिस बोर्ड भी लगाया था। लेकिन आरोपी भू माफिया ने नोटिस बोर्ड तोड़कर जमीन को प्लाटिंग कर बेचना शुरू कर दिया। जब भूमि पर निर्माण कार्य शुरू हुआ तो प्रशासन को इसका पता चला और तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है जिसमें अतीक और अशरफ की कुर्क जमीन की अवैध बिक्री सामने आई हो। इससे पहले करेली और धूमनगंज इलाके में भी उनकी कुर्क संपत्ति को बेचने के प्रयास का पता चला था, जिसकी जांच अभी भी चल रही है।
इस मामले में उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्रशासन की नोटिस और कुर्क संपत्ति की अवहेलना करने की अनुमति नहीं है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।