अयोध्या के राम मंदिर परिसर में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था उस समय सतर्क हो गई, जब एक युवक को मंदिर के दक्षिणी परकोटे के पास संदिग्ध गतिविधि करते देखा गया। जानकारी के अनुसार, युवक वहां नमाज अदा करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत रोक दिया।
रोक-टोक के दौरान युवक ने संप्रदाय विशेष से जुड़े नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। तैनात सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाना रामजन्मभूमि पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस थाने में युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले अबू अहमद शेख के रूप में हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि युवक मंदिर परिसर तक कैसे पहुंचा और उसके इरादे क्या थे, इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है।