गुजरात में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। जैसे ही प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सोमनाथ मंदिर की ओर बढ़े, रास्ते में स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों से निकलकर उनका अभिनंदन किया। पूरा क्षेत्र उत्सव और श्रद्धा के माहौल में रंगा नजर आया।

गौरतलब है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम स्थान रखने वाले सोमनाथ महादेव की स्थापना के एक हजार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह विशेष आयोजन किया जा रहा है। सरकार और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पर्व के अंतर्गत धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अत्याधुनिक तकनीक से तैयार ड्रोन शो का भी अवलोकन किया, जिसने श्रद्धालुओं और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले उन्होंने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया और भगवान शिव के दर्शन-पूजन किए।

अपने गृह राज्य गुजरात आगमन पर प्रधानमंत्री का स्वागत जिस उत्साह के साथ किया गया, उसने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा मिली, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक गौरव को भी सशक्त रूप से सामने रखा गया।