बेंगलुरु में गुरुवार रात 11 बजे एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इंदिरा नगर के 18वीं मेन रोड से 100 फीट रोड की ओर जा रही स्कोडा कार, तेज गति में डिवाइडर से टकराई और रैंप की तरह उछलते हुए सड़क के दूसरी ओर बने बारबेक्यू नेशन रेस्तरां की दीवार से जा टकराई।
चालक था शराब के नशे में
पुलिस के अनुसार, कार को चला रहे 42 वर्षीय डेरिक टोनी घटना के समय शराब के नशे में थे। कार ने डिवाइडर को पार करते समय अपनी रफ्तार नहीं घटाई, जिससे वह कुछ पलों के लिए हवा में उछल गई और रास्ते में एक बाइक चालक को भी टक्कर मार दी। बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेस्तरां में खड़े लोग बाल-बाल बचे
हादसे के समय रेस्तरां में खाने का आनंद ले रहे लोगों का एक समूह कार के मार्ग में था। सौभाग्य से वे कुछ सेकंड पहले इधर-उधर भागने में कामयाब रहे और गंभीर हादसे से बच गए।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है। वीडियो में कार की खतरनाक रफ्तार और उछाल साफ नजर आता है, जो हादसे की भयावहता को उजागर करता है।