गोरखपुर: मंडल के सभी जिलों में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जारी किया है। इन दोनों दिनों सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

स्कूल सोमवार से खुलेंगे
प्रदेश में लगातार कोहरे और सर्द हवाओं के चलते कक्षा 12 तक के स्कूल शनिवार तक बंद रखे गए हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और सोमवार से विद्यालय पुनः खुलेंगे।

धूप से मिली ठंड से राहत
शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में तापमान में 3 से 6 डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई। सुबह कोहरा छंटते ही दिन में तेज धूप ने ठंड से राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मौसम इसी तरह सुखद रहने की संभावना है। हालांकि सोमवार से एक बार फिर तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ेगी और अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर रहेगा।

कोहरे और तापमान का हाल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा और गति में बदलाव आया, जिससे शुष्क मौसम बना और कोहरे की मात्रा कम हुई। इसी वजह से तापमान में वृद्धि और ठंड में कमी आई। उनका कहना है कि विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद सोमवार से रात का तापमान फिर घटेगा और ठंड का प्रभाव जारी रहेगा।

रविवार को भी कोहरे का असर रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आगरा, सरसवा, कानपुर और प्रयागराज में कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही। वहीं अलीगढ़ में दृश्यता 30 मीटर और बहराइच में 20 मीटर रही। रविवार को तराई क्षेत्रों में घना कोहरा और अन्य स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है, जो दिन में छंट जाएगा। दिनभर धूप खिली रहेगी और ठंड से कुछ राहत मिलेगी।