वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसायटी में शनिवार रात अचानक आग लग गई। फ्लैट संख्या 212, जहां संत प्रेमानंद महाराज का आवास है, में धुआं और आग की लपटें उठती देख सोसायटी में हड़कंप मच गया। आग पर करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद नियंत्रण पाया गया, लेकिन फ्लैट में रखा सामान जल गया।

आग लगने की जानकारी और मौके पर कार्रवाई
आग लगते ही आसपास के लोग बाहर निकले और अपने प्रयासों से सबमर्सिबल का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने में मदद की। सूचना मिलते ही सीओ सदर पीपी सिंह और कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद दमकल की दो गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं।
महाराज स्वयं नहीं थे फ्लैट में
पड़ोसियों ने बताया कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले एक माह से अधिक समय से इस फ्लैट में नहीं रह रहे हैं और अपने आश्रम श्रीराधाकेलि कुंज में निवास कर रहे हैं।
पड़ोसियों और स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया
पड़ोसी चेतन लवानिया ने बताया कि आग अचानक लगी और फ्लैट से धुआं उठते देखा। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद तुलसी स्वामी ने कहा कि फ्लैट के आसपास पहुंचने पर संत के सेवादारों ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की।
प्रारंभिक कारण का पता चला
सीओ सदर पीपी सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन अभी नुकसान का सही आंकलन नहीं किया गया है।