बागपत: सोनीपत जिले के बहालगढ़ क्षेत्र में स्थित एक ईंट निर्माण प्लांट पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट मालिक शाहरुख (25), निवासी निवाड़ा, की कार में दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया कि शाहरुख सुलगते कोयले से भरा तसला कार के भीतर रखकर सो गया था, जिससे जहरीली गैस भर गई। गुरुवार सुबह उसका शव कार में मिला।

जानकारी के अनुसार, शाहरुख का बहालगढ़ में इंटरलॉकिंग ईंट बनाने का प्लांट है। गांव के प्रधान हसरत ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने प्लांट पर गया था। देर रात करीब 11 बजे उसने सुलगते कोयले से भरा तसला कार की सीट पर रख दिया और शीशे बंद कर कार के अंदर ही सो गया। कार में गाने भी चल रहे थे।

सुबह करीब सात बजे प्लांट पर मौजूद मजदूरों ने शाहरुख को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई तो वह अंदर से बंद मिला। काफी हिलाने-डुलाने के बाद भी कोई हलचल न होने पर मजदूरों ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कार का शीशा तोड़ा। अंदर देखा गया कि शाहरुख की मौत हो चुकी थी।

शीशा टूटते ही कार के भीतर चल रहे गानों की आवाज बाहर आई, जिससे मजदूरों को हैरानी हुई। घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

सोशल मीडिया पर कार का शीशा तोड़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया गया है कि शाहरुख पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. विभाष राजपूत ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बंद स्थानों पर अंगीठी, कोयला या हीटर जलाकर सोना बेहद खतरनाक हो सकता है। सर्दियों में ऐसे मामलों में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हो जाती है, क्योंकि यह गैस बिना गंध की होती है और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता। उन्होंने अपील की कि सोने से पहले हीटर या अंगीठी को जरूर बंद कर दें और पूरी सावधानी बरतें।