बहराइच के भरथावल नाव हादसे के तीसरे दिन भी लापता आठ लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। शुक्रवार सुबह से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें कौड़ियाला नदी में सर्च अभियान चला रही हैं। यह अभियान घटनास्थल से लेकर घाघरा बैराज तक करीब पांच किलोमीटर के दायरे में जारी है।

नदी में हर 500 मीटर की दूरी पर अलग-अलग सर्च टीमें तैनात की गई हैं, जो मोटरबोट की मदद से तलाश कर रही हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी, जिनमें डीएम और एसपी शामिल हैं, घाघरा बैराज पर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बुधवार की देर शाम ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरी एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग तैरकर किनारे पहुंचने में सफल रहे। हादसे के बाद से पांच वर्षीय कोमल पुत्री पंचम समेत आठ लोग अब भी लापता हैं।

गुरुवार और शुक्रवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और एसएसबी की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हैं, लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने कहा है कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी लापता लोगों को खोज नहीं लिया जाता।