बरेली के शेरगढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। सभी बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि इस दौरान पुलिसकर्मी अंकित कुमार भी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, ये चारों बदमाश 1 दिसंबर को शाही कस्बे के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में रहने वाले सराफा व्यापारी सुभाष रस्तोगी के साथ शाहजाहपुर-शेरगढ़ मार्ग पर दिनदहाड़े लूट की वारदात में शामिल थे।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध पिपोली नहर के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए और दो भागने में सफल रहे। इस दौरान सिपाही अंकित कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान गिरिश पाल उर्फ गुड्डू (ग्राम जंगबाजपुर, थाना सिरौली) और लालता प्रसाद उर्फ नन्नकू (ग्राम दुनका, थाना शाही) के रूप में हुई। उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, लूटे गए आभूषण, ₹4,700, दो मोबाइल और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल की। इनके खिलाफ जिले और बदायूं समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
भागे हुए दो अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की और क्षेत्र में घेराबंदी की। शाम करीब पांच बजे पनबड़िया गांव स्थित किच्छा पुल के पास मुठभेड़ में चंद्रप्रकाश (ग्राम डूंगरपुर, थाना शाही) और धर्मेंद्र कुमार (चंदौसी, संभल) को गिरफ्तार किया गया। इनसे भी सोने-चांदी के आभूषण, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद हुई।
घायल चारों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित सराफा व्यापारी से आभूषणों की पहचान कराई, जिसे व्यापारी ने अपनी संपत्ति बताया।