बरेली: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। एक युवक को सड़क पर दौड़ाकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अभिषेक यादव का गांव की ही एक अन्य जाति की युवती से प्रेम प्रसंग था, जिससे दोनों परिवारों में विवाद रहता था।
पुलिस के अनुसार, अभिषेक रजऊ के शंकर प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बुधवार को वह रामलीला मेले में रावण दहन देखने गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे काफी दूर तक दौड़ाया और फिर बीच सड़क पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इस दौरान एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पिछले विवाद और पारिवारिक जानकारी
अभिषेक अपने परिवार में पांच भाइयों में चौथे नंबर के थे। उनके पिता रामकिशन यादव सेना से सेवानिवृत्त हैं और गांव में पशुपालन करते हैं। युवती के परिवार ने पिछले वर्ष अभिषेक के खिलाफ छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिससे वह जेल भी गया था। अभिषेक पहले भी युवती के प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।
हत्या के समय की स्थिति
अभिषेक ने मेले में जाने के लिए अपनी मां से 1,500 रुपये मांगे थे, लेकिन मां ने 500 रुपये दिए। हत्या स्थल मेले की पुलिस चौकी से केवल 20 कदम की दूरी पर था, जो घटना के समय खाली थी। मृतक के स्वजन का कहना है कि अगर मौके पर पुलिस मौजूद होती तो यह घटना टल सकती थी।
आरोपी और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के स्वजन द्वारा आरोपित बताए गए आठ लोगों में से कुछ को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। सीओ हाइवे शिवम आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का राज़फाश करने का दावा किया गया है।