बिजनौर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, नोडल अधिकारियों और सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्रों का वितरण और संकलन हर हाल में पूरा किया जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि जो रोजगार सेवक और पंचायत सहायक प्रपत्र जमा कराने में सहयोग नहीं करेंगे, उनका वेतन तत्काल रोका जाएगा।

बैठक में डीएम ने डिजिटाइजेशन पर भी जोर देते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम 10 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए। सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट लेने और ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि जो बीएलओ श्रेष्ठ और तेज कार्य करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नगर निकाय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को कहा गया कि सभासदों, स्वयंसेवकों और शिक्षित युवाओं की मदद से अधिक से अधिक फॉर्म भरवाए जाएं। डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे फॉर्म भरें और हस्ताक्षर कर बीएलओ को जमा कराएं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • फॉर्म संकलन की अंतिम तिथि: 4 दिसंबर 2025

  • ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर आपत्तियां: 8 जनवरी 2026 तक

  • अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशन: 7 जनवरी 2026

बैठक में सीडीओ रणविजय सिंह, एडीएम वान्या सिंह, अंशिका दीक्षित, कुणाल रस्तोगी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

विशेष शिविर में 1000 प्रपत्र भरे गए
बास्ता और बीबीपुरा क्षेत्र में मंगलवार को बारातघर परिसर में प्रधान पति असलम कुरैशी के सहयोग से बीएलओ ने विशेष शिविर आयोजित किया, जिसमें लगभग 1000 गणना प्रपत्र भरे गए। दोनों क्षेत्रों के 10 बूथों से बीएलओ और सुपरवाइजरों ने लोगों को समय पर फॉर्म भरने और जमा करने के लिए जागरूक किया। शिविर में प्रतिभा शर्मा, शमशाद अली, विमला, हरपाल, वरुण गोयल, अजरा खातून, गुलशन परवीन, जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार, कृष्णपाल, वजीर अहमद और लेखपाल अक्षय कुमार मौजूद रहे।