बिजनौर के बरुकी क्षेत्र के इस्लामपुर बेगा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई जब स्कूल परिसर में एक गुलदार घूमते हुए देखा गया। घटना की सूचना सबसे पहले रसोईया ने दी, जिन्होंने शोर मचाकर शिक्षकों को बुलाया।
शिक्षकों ने तुंरत बच्चों को क्लासरूम में बंद किया और दरवाजे सुरक्षित तरीके से बंद किए। शोर सुनकर गुलदार पास के गन्ने के खेत की ओर चला गया। घटना के दौरान स्कूल में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंच गए।
रसोईया ने बताया कि इलाके में पहले भी गुलदार देखे गए हैं, और पिछले हफ्ते दो गुलदारों का वीडियो वायरल हुआ था। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि जब तक सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए जाएंगे, वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और ग्रामीणों ने क्षेत्र में जाल व पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।