बिजनौर। बास्टा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर खुर्द में गुरुवार रात चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चोर ने देर रात घर में घुसकर घर के बरामदे में सो रही महिला को निशाना बनाया।
कुंडल खींचने पर महिला की नींद खुली
गांव निवासी बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी ने बताया कि वह रात को घर के बरामदे में सो रही थीं। तभी एक व्यक्ति उनके दोनों कानों के कुंडल खींचने लगा, जिससे उनकी नींद खुल गई।
खींचतान के बाद बदमाश फरार
महिला ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया और थोड़ी देर खींचतान भी हुई, लेकिन बदमाश कुंडल लेकर मौके से भाग गया। घटना के समय महिला के पति बीमारी के कारण घर पर चारपाई पर सो रहे थे।
ग्रामीण जुटे और पुलिस जांच में लगी
महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।