नगीना (बिजनौर)। नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर स्थित नंदलाल देवता मंदिर में एक सप्ताह तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाला कुत्ता इन दिनों इलाज के लिए नोएडा के शिवालय एनिमल शेल्टर में रखा गया है। पशु चिकित्सकों की सलाह पर उसे दिल्ली के एक विशेष पशु अस्पताल में भी दिखाया गया, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई।

गुरुवार को कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पैट जेड अस्पताल ले जाया गया, जहां प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबिन समेत कई जरूरी जांचें की गईं। इन जांचों की रिपोर्ट शुक्रवार तक मिलने की उम्मीद है। चिकित्सकीय राय के बाद ही यह तय होगा कि कुत्ते को कब वापस बिजनौर लाया जाएगा। इस बीच गांव के लोग उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

एनजीओ प्रेमपथ एनिमल शेल्टर बिजनौर से जुड़े पशु चिकित्सक अश्वनी चित्रांश ने बताया कि दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर कुछ जांचें दोबारा कराई गई हैं। फिलहाल कुत्ता नोएडा के शिवालय एनिमल शेल्टर में निगरानी में रखा गया है और डॉक्टरों की अनुमति मिलने के बाद ही उसे नंदपुर गांव में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कुत्ते के दिमाग के ऑपरेशन की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं। ऐसा कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है और उसकी हालत पहले की तुलना में बेहतर है। शेल्टर में उसकी पूरी देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों द्वारा पूरी तरह स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद ही उसे उसके मूल स्थान पर भेजा जाएगा। अश्वनी चित्रांश ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।