बिजनौर। स्योहारा क्षेत्र के हल्दुआ माफी गांव में रविवार सुबह एक 26 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राहुल पुत्र सतपाल सिंह उस समय घर लौट रहा था जब अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में गहरा मातम छा गया।

राहुल सुबह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर क्रय केंद्र गया था। गन्ना डालने के बाद करीब 10:15 बजे वह गांव लौट रहा था। गन्ना क्रय केंद्र से लगभग 100 मीटर आगे आम के बाग में अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। राहगीरों ने बाग में शव पड़ा देखा और गांव में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने राहुल को सीने और पीठ में गोली लगी हुई पाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं सड़क पर खड़ी थी, जबकि शव उससे लगभग दस मीटर दूर पड़ा था।

सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि राहुल की शादी तय हो चुकी थी और दो दिन में रिश्ता पक्का होने वाला था।

राहुल की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। मां और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।