बंगलूरू। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बंगलूरू में आयोजित “विजन इंडिया प्लान, डेवलप, एसेंट” कार्यक्रम में कहा कि भाजपा सरकार देश में एकतरफा विचारधारा थोपकर हिंदुस्तानियत पर संकट खड़ा कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की असली पहचान इसकी विविधता में है और हमारा लक्ष्य इसे सुरक्षित रखते हुए एकजुटता बढ़ाना है।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति प्रगतिशील और सकारात्मक सोच वाला हो। पॉजिटिव का मतलब है भेदभाव मिटाना और सभी को समान अवसर देना। पिछड़े और असहाय वर्गों को भी मुख्यधारा में शामिल करना हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने बंगलूरू को कार्यक्रम का स्थल चुनने के कारण पर कहा कि यह शहर स्टार्टअप इंडिया का हब है। उन्होंने उल्लेख किया कि 2016 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने देश की पहली स्टार्टअप नीति बनाई थी। उनका मानना है कि युवाओं को हर चुनौती का समाधान खोजने की दिशा में प्रेरित करना चाहिए।

अखिलेश ने बताया कि “विजन इंडिया” योजना का उद्देश्य यूपी के शहरों में बंगलूरू जैसी ईको-सिस्टम और सुविधाएं विकसित करना है। उन्होंने कृषि और स्टार्टअप क्षेत्र में संभावनाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, “कन्नौज का परफ्यूम और एसेंस पूरी दुनिया में मशहूर है, इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।”

सपा ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा, कहा: सभी मतदाताओं को गणना फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं

सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि सभी मतदाताओं को समय रहते गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएं। पार्टी का दावा है कि बूथ स्तर पर 50 प्रतिशत से भी कम प्रपत्र वितरित हुए हैं और कई क्षेत्रों में बीएलओ अभी तक नहीं पहुंचे। सपा नेताओं केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह यादव और राधेश्याम सिंह ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि 94.37 प्रतिशत वितरण का दावा केवल कागजों तक सीमित है।