उझानी कस्बे के नझियाई मोहल्ले में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सात दिन से लापता आठ वर्षीय सुभान का शव उसके घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में मिला। शव दिखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरी बस्ती घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

सुभान, चटइया निवासी राजमिस्त्री अंबर अंसारी का इकलौता बेटा था। परिजन और मोहल्लेवासी पिछले एक सप्ताह से उसकी तलाश में दिन-रात जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। सुभान गरीब नवाज प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था और चार बहनों का एकमात्र भाई होने के कारण परिवार का लाड़ला था।

शव मिलने की सूचना पर एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, सीओ उझानी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवारजनों से विस्तृत जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से कई अहम नमूने और साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस के अनुसार, बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जो किसी गंभीर वारदात की ओर इशारा करते हैं। हालांकि हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। परिजनों ने शुरुआती बयान में किसी दुश्मनी या संदेह से इनकार किया है।

सुभान की गुमशुदगी का मामला तीसरे दिन पुलिस ने दर्ज कर लिया था, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग पाई। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।